59वें साल अखंड रामायण, “भचीड़ उपाड़” टी-शर्ट लांच, हरीश्वर समिति कूच को तैयार
- पूनरासर मेला: म्हैं गाडो लेयर आऊं तूं बणाय ले चूरमा…
- जै बाबेरी..59वें साल अखंड रामायण, सेवा समितियां कूच को तैयार
आरएनई, बीकानेर।
‘मेळो आयो बाबै रो, सुण टाबरो री मां
म्हैं गाडो लेयर आऊं, तूं बणाय लै चूरमा..’
गीत की टेर एक बार फिर बीकानेर की गली-गली में गूंजने लगी है। लगभग हर घर मंे पूनरासर मेले की ही चर्चा है। ऐसे मंे हजारों लोग जहां सड़क पर पदयात्री होंगे वहीं सैकड़ों सेवादारों ने भी तैयारी पूरी कर कूच करना शुरू कर दिया है।
पूनरासर पारायण समिति का 59वां अखंड पाठ आयोजन:
मेले के दौरान 24 घंटे में अखंड रामचरित मानस पाठ करने वाली पूनरासर पारायण समिति ने इस बार भी तैयारी कर ली है। अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कल 07 सितंबर को समिति के सदस्य पूनरासर पहुंचकर तैयारी करेंगे और 09 सितंबर को सुबह पूजन के साथ ही पाठ शुरू हो जाएगा। सचिव रामचंद्र आचार्य ने बताया कि लगातार 58 साल से पाठचौकी पर यह आयोजन हो रहा है। इस बार 59वां साल है जब अखंड पाठ होगा। समिति के महेन्द्र चूरा ने बताया कि कमेटी में मनमोहन मारू, संदीप व्यास, अरूण व्यास, सोमनाथ, सीटू कल्ला, भंवर पुरोहित आदि की अलग-अलग जिम्मेदारी तय हुई है।
हरिश्वर समिति का बैनर विमोचन:
मेले मंे सेवाएं देने वाली हरिश्वर मानस प्रचार एवं सेवा समिति के बैनर का विमोचन शुक्रवार को नगर के समाजसेवियों-जनप्रतिनिधियों ने किया। समाजसेवी मनीष पुरोहित ‘नटसा’, भाजपा नेता गोपाल आचार्य, विप्र फाउंडेशन के धनसुख, पुष्करणा स्कूल अध्यक्ष विमल रॉय आचार्य आदि ने बैनर का विमोचन किया। इस मौके पर अश्लेष पुरोहित, गोपीकिशन हर्ष, ग्वालदास पुरोहित, अनुराग ठाकुर, किसनलाल, माणक जोशी, केदार, प्रवीण ठाकुर, द्वारकादास, सुनील पुरोहित, मुकेश, आनंद, श्रीलाल, रविकांत पुरोहित आदि मौजूद रहे।
SP ने “भचीड़ उपाड़ मंडल” की टी-शर्ट का विमोचन किया :
बीकानेर जयपुर बाईपास से दो किलोमीटर आगे सांगवा होटल के पास लगने वाली “भचीड़ उपाड़ मंडल” संस्थान की सेवा की टी-शर्ट का विमोचन एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया।
इस मौके पर संस्था के शिव जोशी राहुल गोविंद मीणा अरविंद बोड़ा योगेश बोहरा भीम जोशी परदीप गुप्ता मौजूद रहे।इस दौरान एस पी ने कहा की सेवा के साथ साथ सेवादार पैदल जातरुओ को सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह भी लगातार करते रहें। वही लोगो को मेले में शांति व्यवस्था भी बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की बात भी कहीं। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा रिफलेक्टर बैंड पैदल यात्रियों को देने का आश्वासन एसपी को दिया।