
पंजाब सरकार ने बताया, किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म, डल्लेवाल 4 माह 11 दिन तक आमरण अनशन पर रहे
RNE Network.
एमएसपी गारंटी कानून सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने दी है।खनोरी बॉर्डर पर किसानों का धरना व डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी हुआ था। सरकार से दो चरणों मे वार्ता हुई, मगर बात नहीं बनी। एक रात अचानक वार्ता खत्म होते ही पंजाब सरकार ने डल्लेवाल सहित 200 किसान नेताओ को गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस बल व बुलडोजर के सहारे खनोरी बॉर्डर का धरना हटा बॉर्डर खाली करा दिया।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका के जवाब में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि उनके परिजनों को उनसे मिलने दिया जाए।
अब पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि डल्लेवाल ने शुक्रवार सुबह पानी पीकर अनशन खत्म कर दिया। वे 4 माह 11 दिन आमरण अनशन पर रहे।