पंजाब किंग्स ने कोलकाता को उसी के घर में 8 विकेट से हराया
RNE, SPORTS DESK .
कोलकाता के ईडन गार्डन में कल रनों की बारिश का खूब लुत्फ उठाया 55,000 से ज्यादा ग्राउंड में बैठे और लाखों दर्शकों ने टीवी पर। मौका था आईपीएल के इस सीजन के मैच नम्बर 42 में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले का।
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करना मुनासिब समझा। लेकिन मेजबान टीम ने अपने बल्लेबाज साल्ट (75), नरेन (71), वेंकटेश अय्यर (39), रसेल (24), कप्तान श्रेयस अय्यर (28) की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 2, हर्षल पटेल व राहुल चाहर को 1-1 सफलता मिली ।
जवाबी पारी में बेयरस्टो का धमाका
पंजाब किंग्स ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक (108*) व प्रभसिमरन (54) और शशांक सिंह के अर्धशतक (68*) की मदद से 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राइली रूसो ने 26 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने मैच 8 विकेट से जीत लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन को 1 सफलता मिली। बाकी गेंदबाजों के खाते में कोई सफलता नही आई।
- प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो को चुना गया
शनिवार को दो मुकाबले
मैच नम्बर 43
दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
मुंबई इंडियन्स
दोपहर 3:30 बजे
मैच नम्बर 44
लखनऊ सुपर जाएंट्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 7:30 बजे