Skip to main content

राहुल गांधी पहुंचे पीएमओ, पीएम मोदी के साथ रहे बैठक में, दोनों नेताओं के साथ थे भारत के मुख्य न्यायाधीश, मंथन हुआ

RNE Network.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक थी। बैठक में थोड़ी देर बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार खन्ना भी पहुंच गये।


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पीएमओ का यह दौरा अगले केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) डायरेक्टर की नियुक्ति पर मंथन को लेकर था। बैठक में राहुल गांधी, पीएम मोदी व भारत के मुख्य न्यायाधीश खन्ना शामिल हुए।


सीबीआई भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। ये एजेंसी आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकार के मामलों की जांच करती है। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन सदस्यीय समिति द्वारा की जाती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल रहते हैं। इन तीनों ने कल इसी नियुक्ति पर मंथन किया।