Skip to main content

कल से राहुल गांधी की 3 दिन दिल्ली में चुनावी रैलियां, पीएम मोदी 27 को दिल्ली में करेंगे रैली, बाद में योगी की सभाएं

RNE Network

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब गर्माहट बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों के नेता अपने अपने दल के लिए प्रचार में उतर रहे हैं और ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता कल से दिल्ली में चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं जो तीन दिन तक लगातार चलेंगी।


राहुल गांधी 22, 23 व 24 जनवरी को दिल्ली के सदर बाजार, मुस्तफाबाद व माधेपुर में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इससे पहले राहुल मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में एक चुनावी रैली कर चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 27 जनवरी को दिल्ली में चुनावी रैली करेंगे। वे पहले भी दो रैलियां कर चुके हैं। बाद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाएं शुरू होगी। उनकी कुल 14 चुनावी सभाएं होंगी।