राहुल को बरेली कोर्ट में पेश होने का आदेश, 7 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा
RNE Network
बरेली की एमपी – एमएलए कोर्ट ने एक मुकदमें में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सात जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है।
मुकदमा हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल के उस बयान को लेकर दायर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। जिस वर्ग की संपत्ति ज्यादा है, उससे लेकर कम संपत्ति वाले को दी जाएगी। पाठक का आरोप है कि राहुल के इस बयान से समाज में भय का माहौल पैदा किया।