Skip to main content

बाजवा-रनोली मार्ग के बीच पानी भराव के कारण ये रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

RNE, Bikaner.   

पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मण्डल के बाजवा-रनोली के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 16534, बैगलूरू-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.08.24 को बैगलुरू से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-गोधरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे रेलसेवा दिनांक 26.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-गोधरा- वडोदरा होकर संचालित होगी।

लिंक रैक देरी से चलने के कारण निम्न रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगी:

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी –

रीशड्यूल रेलसेवाएं:

1. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर दिनांक 27.08.24 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय 19.10 बजे के स्थान पर 04 घंटे 20 मिनट देरी से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी।
1. गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल दिनांक 27.08.24 को जयपुर से अपने निर्धारित समय 14.00 बजे के स्थान पर 04 घंटे 30 मिनट देरी से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी।