बारिश: खाजूवाला-पूगल में भारी बारिश, जलमग्न गांव, नुकसान की आशंका
खाजूवाला में 195 और पूगल में 128 मिमी बारिश
RNE, Bikaner.
बीकानेर जिले में भारी मानसूनी बारिश की एंट्री हो गई है। बीते 24 घंटों में खाजूवाला-पूगल में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि दोनों जगह पानी भरा है। बस्तियां जलमग्न है और आवाजाही के रास्ते बंद हो गये हैं। कई घर गिरने और गिरने के हालात में पहुंचने की जानकारी है। प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के इंतजाम कर रहा है।
बीते 24 घंटों में खाजूवाला में 195 और पूगल में 128 मिमी बारिश हो चुकी है। इन सबके बीच बीकानेर शहर में भी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।
इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़, नोखा, नाल सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश के समाचार है। गांवों की गलियों में पानी भरा है।
शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे बीकानेर में सभी स्कूलों के घरों पर मैसेज आया ‘बच्चे को लेने वापस स्कूल आओ, कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया है।’ इस आदेश के बाद हड़बड़ी मच गई। हर स्कूल के आगे दोपहर की छुट्टी से पहले ही गाड़ियों और अभिभवकों की कतार लग गई। हालांकि वजह भी साफ है कि भारी बारिश की आशंका देखते हुए यह आदेश दिया गया है।
सवाल: यह चेतावनी स्कूल चालू होने के बाद क्यों!
हालांकि शुक्रवार सुबह से ही बीकानेर में जमकर हलकी-तेज बौछारें चल रही थी और सूरज बादलों की ओट में छिपा था इसके बावजूद स्कूलों की छुट्टी नहीं होने से बड़ी तादाद में अभिभावकों ने डरते हुए बच्चों को भेजा था। राजस्थान में बारिश के दौरान हुए हालात को देखते हुए जयपुर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी।
कई अन्य जिलों में भी ऐसे ही आदेश दिये गए हैं। ऐसे में बीकानेर प्रशासन को सुबह जल्दी या एक दिन पहले ही आदेश देने चाहिये थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और स्कूल चालू होने के बाद आदेश दिया गया। ऐसे में घबराहट और हड़बड़ी बढ़ गई।
प्रशासन को चिंता:
अगर बीकानेर में तेज बारिश हो गई तो कई इलाकों के डूब में आने का खतरा बना हुआ है। नागणेचीजी मंदिर के पीछे वल्लभगार्डन, गंगाशहर में चांदमलजी का बाग, बीछवाल रोड पर चकगर्बी के आस-पास बसी बस्तियां, श्रीरामसर, लेघा कॉलोनी आदि के पास बसी बस्तियां पिछली कम बारिश में ही डूब के कगार पर पहुंच गई थी।
कलेक्टर-एसपी सहित पूरे प्रशासनिक लवाजमा दो दिन से इन इलाकों में घूम रहा है और इस चिंता में है कि अगर हालात बिगड़े तो लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के क्या इंतजाम होंगे। संभावना यह है कि आज दिन में ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे दी जाएं। इसके लिए कई स्कूलों सहित सरकारी भवनों को चिह्नित किया जा रहा है। हर जगह के लिये एक प्रभारी या नोडल अधिकारी की नियुक्ति के भी प्रयास होंगे।
बीकानेर में इतनी बारिश :
बीकानेर में बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में खाजूवाला में 195, पूगल में 128, छत्तरगढ़ में 40 और बीकानेर शहरी क्षेत्र में 30 मिमी बारिश हो चुकी है।