
Rain in Bikaner: श्रीडूंगरगढ़ में आंधी-बारिश, भादरा में मूसलाधार
RNE Bikaner.
लगातार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जूझ रहे बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों को शुक्रवार दोपहर बाद तब थोड़ी राहत मिली जब तेज हवाओं के साथ बौछारें गिरी। हालांकि बीकानेर शहर में अभी तक बारिश नहीं हुई लेकिन जिले के कई गांवों हलकी और तेज बौछारें हुई। संभाग के हनुमानगढ़, नोहर, भादरा इलाके में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले हैं।

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ और आस पास के गांवों में बारिश ने एकबारगी गर्मी को धो दिया। हालांकि तपन से राहत मिली लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। वजह तेज आंधी से कई खेतों में काटकर रखी गई फसल उड़ गई। कुछ जगह पकी हुई फसल को भीगने से नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं, मंडी में भी खुले में पड़ी फसल भीगने की जानकारी आई है।
हनुमानगढ़ में झमाझम, जयपुर भीगा, नागौर में जमकर बारिश:
दरअसल राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शुक्रवार दोपहर मौसम बदल गया। जयपुर, हनुमानगढ़ और नागौर में बारिश के साथ ओले गिरे। अलवर, सीकर और डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में बारिश हुई। बीकानेर के कई इलाकों में आंधी चली। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है।इसका असर कल भी कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बादल छा सकते हैं। आंधी चलने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। 20 जिलों में अलर्ट है। 14 अप्रैल से फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा।