RAJASTHAN : 504 प्रिंसिपल, 3024 सीनियर टीचर, 2016 जूनियर टीचर, 504 जूनियर असिस्टेट, चतुर्थ श्रेणी पद मंजूर
RNE, BIKANER.
राजस्थान में उच्च प्राथमिक से सीनियर सैकंडरी स्कूल के रूप में क्रमोन्नत किये गये 504 स्कूलों के लिए सरकार ने कुल 6552 पद आबंटन की मंजूरी दी है। इनमें प्रिंसिपल से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक के पद शामिल हैं। इन स्कूलों में से 397 राउप्रावि से और 107 राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय से क्रमोन्नत किये गये थे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार की ओर से जारी आदेश कये मुताबिक इन सभी स्कूलों में एक-एक प्रिंसिपल, एक-एक जूनियर असिस्टेंट और एक-एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद आबंटित किये गये हैं। इसके अलावा सीनियर टीचर के 3024 और जूनियर टीचर के 2016 पद शामिल हैं।
बीकानेर के 28 स्कूलों में 364 पद:
इस सूची के मुताबिक बीकानेर जिले की 28 क्रमोन्नत स्कूलों में कुल 364 पद आबंटित किये गये हैं। इनमें से प्रत्येक स्कूल में प्रिंसिपल से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक के 13 पद शामिल हैं।
क्या होगा इस प्रक्रिया से :
इस प्रक्रिया के बाद क्रमोन्नत स्कूलों को ऑफिसि आईडी और पदों का आबंटन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये किया गया है। ऐसे में संबंधित विद्यालय मंे लेखामद में पदों का आबंटन जारी किया है। इससे पूल मद मंे उपलब्ध बजट से वेतन आहरण हो सकेगा।