Skip to main content

Rajasthan : 20 मार्च से एक अप्रैल तक 8वीं बोर्ड, 07 से 15 अप्रैल तक 5वीं बोर्ड परीक्षा

  • 8वीं बोर्ड परीक्षा के बीच 07 छुट्टियां, पांचवी की परीक्षा में 04 छुट्टियां

RNE Bikaner.

शिक्षा विभाग ने आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। आठवी बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर एक अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद पांचवीं बोर्ड परीाा 07 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। आठवीं बोर्ड मंे सामान्य एवं मूक-बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा कार्यकम जारी किया है। आठवीं मुख्य परीक्षा के दौरान चार अंतराल, 02 रविवार और एक इदुलफितर की छुट्टी सहित कुल 07 छुट्टियां होगी। इससे इतर पांचवी बोर्ड परीक्षा के दौरान चार छुट्टियां होगी। इन चार छुट्टियों में महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और एक रविवार भी शामिल है।


ये है आठवीं बोर्ड का टाइम टेबल:

ये है आठवीं बोर्ड मूक बधिर परीक्षा का टाइम टेबल:

ये है पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल: