Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : दूसरे दिन भी हंगामा, जूली-मंत्रियों में नोक-झोंक

  • दिलावर फिर बोले-आदिवासी हिन्दू हैं, रहेंगे, विपक्ष ने वॉकआउट किया

RNE, NETWORK .

गुरूवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा चलता रहा। प्रश्नकाल में ही जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और मंत्रियों के बीच नोक-झोंक हो गई वहीं मदन दिलावर के आदिवासियों पर दिये बयान पर जमकर हंगामा हुआ।

विपक्ष इस बात पर अड़ा रहा कि दिलावर आदिवासियों के डीएनए जांच पर दिये गए बयान पर माफी मांगे। इसके साथ ही शिक्षामंत्री से इस्तीफा देने की मांग भी उठी। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने गुरूवार को विधानसभा के बचे हुई कार्रवाई का बहिष्कार भी किया। सदन के अंदर और बाहर जमकर एक-दूसरे पर बयानों से हमले हुए।

जूली बोले- दिलावर ने आदिवासी समुदाय का अपमान किया

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, शिक्षा मंत्री आदिवासी समुदाय के लिए यह कहे कि आपका बाप कौन है, आपका डीएनए टेस्ट करवाएंगे। इससे राजस्थान प्रदेश की गरिमा को चोट पहुंची है और ऐसा व्यक्ति विधानसभा के अंदर जवाब दे रहा है, विधानसभा के अंदर आ रहा है। मुख्यमंत्री को ऐसे व्यक्ति को तत्काल मंत्री पद से हटाना चाहिए था। यह साधारण मामला नहीं है।

दिलावर बोले – कांग्रेसी हिंदुओं के दुश्मन

मंत्री मदन दिलावर दो बार सवालों का जवाब देने खड़े हुए तो दोनों ही बार विपक्ष ने उनका जवाब नहीं सुना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दिलावर ने हंगामे के बीच कहा- कांग्रेस के लोग आदिवासियों के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं के दुश्मन है। ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं। ये आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते हैं, हिंदुओं के दुश्मन हैं।दिलावर बोले- वह शब्द नहीं निकलना चाहिए था।

मंत्री दिलावर ने कहा- पत्रकार ने पूछा था कि सासंद राजकुमार रोत ने ऐसा कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं, तो मेरा मंतव्य यह था कि आदिवासी हिंदू हैं, हिंदू रहेंगे। हम सब आदिवासी ही हैं क्योंकि हम आदिकाल से यहां रहते आए हैं। मैं आदिवासी महापुरुषों को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं और मैं श्रद्धा से उनका नाम लेता रहता हूं। जब उन्होंने दोबारा पूछा कि वो तो अपने आप को हिंदू नहीं मानते हैं तो मैंने जो कहा वह प्रासंगिक है कि नहीं कि वंशावली दिखवा लेंगे। मेरे से वह शब्द नहीं निकलना चाहिए था।

डोटासरा का तंज : किरोड़ीलाल की पर्ची का क्या हुआ

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा- आपने जो पर्ची व्यवस्था चालू की है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन किरोड़ीलाल वाली भी बता दो इनकी पर्ची स्वीकार हुई कि नहीं हुई? इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा- सही समय पर सूचना आ जाएगी। डोटासरा ने कहा- यह सदन ही नहीं पूरा प्रदेश जानना चाहता है कि किरोड़ी की पर्ची का क्या हुआ? दरअसल विधानसभा में लंच ब्रेक से पहले किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की गूंज रही।

जूली-डोटासरा पर केस का मुद्दा गूंजा, माइक बंद :

शून्यकाल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मुकदमे का मुद्दा गूंजा। हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोटा में जनसस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। हममें से कोई भी पुलिस से नहीं उलझा, इसके बावजूद हमारे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं के ऊपर मुकदमे किए गए। यह हमारे अधिकारों का खुला उल्लंघन है। हैरानी की बात यह है विधायक हरिमोहन अपनी बात कहते हुए तैश में आए। उनके समर्थन में आवाजें उठने लगी। इसी दौरान माइक बंद हो गया।

मंत्री बोले राहुल मंदबुद्धि बालक :

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बालक बताया। कहा- राहुल गांधी एक तरफ तो कहते हैं डरो मत और दूसरी तरफ ये कांग्रेसी सदन से डरकर भाग रहे हैं। आप सदन में चर्चा में भाग लीजिए। आपके मंदबुद्धि बालक राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बदनाम किया है। हिंदू समाज को हिंसक कहकर अपमान किया है। उन्हें हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।