Rajasthan : सरकार से शिकायत, अभिलेखागार कर्मचारियों को डरा-धमका रहे निदेशक गोयल
RNE Bikaner.
बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा.नितिन गोयल पर कर्मचारियों को डराने का धमकाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कर्मचारी संगठन ने सरकार को शिकायत कर गोयल को इस पद से हटाने की मांग उठाई है।
राजस्थान राज्य अभिलेखागार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पंवार के साथ प्रतिनिधि मंडल ने एक पत्र कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमख शासन सचिव को सौंपा है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि नियमों को दरकिनार करते हुए कनिष्ठ होने के बावजूद गोयल को निदेशक का चार्ज दिया गया है।
निदेशक इस पद पर आसीन होने के साथ ही मनमानी कर रहे हैं। कर्मचारियों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है, गोयल लंबे समय से डेपुटेशन पर है। वे पुरालेखपाल है जिन्हें निदेशक का चार्ज दिया गया है। इससे इतर विभाग में पुरालेखपाल के पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी को निदेशक के पद पर लगाया जाए।