Skip to main content

दिल्ली में राजस्थान दिवस: सीएम रेखा गुप्ता, मंत्री गजेन्द्रसिंह मौजूद रहे, अर्जुनराम मेघवाल नहीं आ सके!

RNE Delhi.

राजस्थान स्थापना दिवस और गणगौर महोत्सव की धूम सिर्फ राजस्थान ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रही है। दिल्ली में इस मौके पर हुए एक खास आयोजन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जहां हर साल राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहनसिंह विष्ट सहित बड़ी तादाद में मौजूद विशिष्टजनों ने आयोजन की जमकर तारीफ की और आनंद लिया।

कैसा आयोजन, कहां हुआ, क्या हुआ:

दरअसल दिल्ली में  भाजपा के राजस्थान प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान स्थापना दिवस और गणगौर महोत्सव का खास आयोजन रखा गया था। कश्मीरी गेट मेट्रो के पास शाह ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता थीं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहनसिंह विष्ट आदि मौजूद रहे। मध्यप्रदेश के कार्यक्रमों में वयस्त होने से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इसमें शिरकत नहीं कर सके। श्याम जाजू, कन्हैया लाल जैन, शुभकरण बोथरा, सुखराज सेठिया, पारसमल जैन, पन्नालाल बैद आदि अतिथियों ने सीएम रेखा गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सीमा मिश्रा के गीतों ने रस घोला, खेल-कूद, क्विज-मस्ती:

आयोजन से जुड़े इंद्र कुमार व्यास ने बताया कि प्रदेश संयोजक सीएम श्रीराम अटल की देखरेख में हुआ कार्यक्रम भव्य रोचक एवं रोमांचक रहा। राजस्थान की लोक गायिका सीमा मिश्रा के गीतों पर जहां श्रोता झूमते रहे वहीं खास प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने जमकर दमखम दिखाया। इन प्रतियोगिताओं में गणगौर क्वीन प्रतियोगिता खास रही। पहली सौ आगंतुक महिलाओं को खास गिफ्ट एवं प्रथम 500 मेहमानों को लक्की ड्रॉ के कूपन दिये गये।

मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए राजस्थानवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। राजस्थान के गठन की पूरी प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली की सीएम ने सरदार पटेल को याद किया जिनका एकीकरण में बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने राजस्थानी लोक संस्कृति, गीत और महिलाओं के बनाव-श्रृंगार पर खुशी जताते हुए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन नियमित करने की नसीहत दी। अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

केन्द्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी इस मौके पर राजस्थानवासियों  को बधाई दी। राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति की सराहना करते हुए इसे संरक्षित रखने, विकसित करने, विस्तारित करने और देश-दुनिया में पहुंचाने में सभी के सहयोग की जरूरत जताई।

इनकी रही सक्रिय भागीदारी :

प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल,नवरतन संचेती, सज्जन सिंह चौहान, भेरू सिंह, सज्जन शर्मा,मंगल राजपुरोहित, विनोद बलदेवा, गोपाल, नारायण, दिलीप सिंह राठौर, भैरव राजपुरोहित, दीपाराम चौधरी प्रदीप मोहन चंदोलिया, महेश कोठारी, इन्द्रकुमार व्यास, पिंटू व्यास, राजेंद्र संचेती, शिव संचेती, कैलाश पुरोहित, कैलाश रंगा, रितेश पुरोहित आदि।