Skip to main content

Rajasthan : सरकारी कर्मचारियों को एक नवम्बर से बढ़े महंगाई भत्ते के साथ बढा हुआ एचआरए भी मिलेगा

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में इस बार सरकारी कर्मचारियों पर दीपावली के तोहफों की बौछार हो रही है। पहले डीए बढ़ा। दीपावली से पहले वेतन दिया। अब एक नवंबर की छुट्टी घोषित हो गई। इसके साथ ही एक और बड़ा लाभ कर्मचारियों के लिए घोषित हुआ है, वह House Rent allounce (HRA) बढ़ाना। बुधवार को सरकार HRA बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। एक नवंबर से बढ़े हुए डीए के साथ ही बढ़ा हुआ एचआरए भी मिलेगा।

दरअसल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी की है। इसमें अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है। वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए है।

आदेश के अनुसार शहरों की कैटेगरी अनुसार एचआरए रिवाइज किया गया है। नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया गया है। पूर्व में यह प्रावधान किया गया था कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा तब किराए भत्ता वाई व जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। पिछले दिनों 24 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है।