Skip to main content

Rajasthan : सम्मानित शिक्षकों की तरह लिपिकों-अधिकारियों को भी मिले वेतनवृद्धि

  • राजस्थान में राष्ट्रीय के साथ राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को भी विशेष वेतन वृद्धि

RNE Bikaner.

राजस्थान की भजनलाल सरकार अब राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का भी विशेष वेतन वृद्धि देने जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की तर्ज पर दी जा रही इस वृद्धि को लेकर शिक्षकों में उत्साह है और योजना की तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग में राज्य स्तर पर सम्मानित मन्त्रालयिक कर्मचारियों को भी विशेष वेतन वृद्धि देने की मांग उठ रही है। राजस्थान एज्युकेशन एम्पलोई वेलफेयर एसोसिएशन (REEWA) ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखा है।


रीवा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लिखे पत्र में शिक्षकों को विशेष वेतन वृद्धि देने के निर्णय पर बधाई दी है। जोशी का कहना है, शिक्षकों को यह सम्मान देना पूरी तरह उचित है। इसके साथ ही राजस्थान शिक्षा विभाग के उन मन्त्रालयिक कर्मचारियों को भी ऐसी ही विशेष वेतन वृद्धि देनी चाहिये जिन्हें श्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है।