RAJASTHAN : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा, कहा था, सात में से एक भी सीट हारे तो इस्तीफा दूंगा!
- राजस्थान से बड़ी खबर : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दिया!
- राजस्थान: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा, कहा था, सात में से एक भी सीट हारे तो इस्तीफा दूंगा!
- एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में मीणा ने जानकारी दी
RNE Network.
राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। खुद मीणा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में इस्तीफा देने की जानकारी दी है। अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक मीणा ने कहा है कि मेरी संगठन या मुख्मंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। दो दिन दिल्ली में था। राष्ट्रीय महामंत्री ने बातचीत के लिये बुलाया था। मुलाकात नहीं हो पाई।
अपनी बात से नहीं मुकर सकता:
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान डा.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था, मोदीजी ने सात सीटों की जिम्मेदारी दी है। इनमें से एक भी हारा तो इस्तीफा दूंगा। प्याऊ पर पानी पिलाऊंगा। इन सात में से कई सीटें भाजपा हार चुकी है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस्तीफा देने या न देने का मुद्दा लगातार चल रहा है। कई लोग ‘बाबा’ से आग्रह कर रहे हैं कि वे इस्तीफा ना दें। वहीं दूसरी ओर विरोधी पूछ रहे हैं ‘कब देंगे इस्तीफा’।
इस्तीफा दिया किसे है:
इन सबके बीच यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मीणा ने आखिर इस्तीफा दिया किसे हैं। मुख्यमंत्री को भेजा है, पार्टी को दिया है कि किसी अन्य माध्यम से पहुंचाया है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान है कि कुछ दिन पहले सीएम से हुई मुलाकात में मीणा ने इस्तीफा दे दिया। इसका खुलासा संभवतया बजट सत्र के बाद होने की संभावना है।