Rajasthan : फैक्ट्री का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी हैरान, मसालों में पाई ऐसी मिलावट
RNE Network Jaipur.
हम जिन मसालों के स्वाद चटकारे के साथ ले रहे हैं उनमें कितनी और कैसी मिलावट की जा रही है यह जानकर हैरान हो जाएंगे। यह हैरानी उन अधिकारियों को भी हुई जो एक फैक्ट्री का निरीक्षण करने पहुंचे। मिलावट की स्थिति देख अधिकारियों ने 19 हजार किलो से जायदा मसाले सीज कर दिये।
मामला यह है :
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में मसाला फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसालों को मिलावटी होने के आधार पर सीज किया गया।
वर्षा एंटरप्राइजेज में गड़बड़ियां :
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम सुबह विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नम्बर 9 पर पहुंची। यहां वर्षा एंटरप्राइजेज नाम से चल रही मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मसाला तैयार करने में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई।
डंठल तो पीस ही रहे, रंग भी मिला रहे :
ओझा ने बताया कि हल्की क्वालिटी की मिर्च एवं धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे। हल्दी और मिर्च में रंग की मिलावट पाई गई। मौके से मसालों में मिलाए जाने वाले रंग भी बरामद किए गए और मसालों के नमूने लिए गए। फैक्ट्री में 19 हजार किलो से अधिक रंग मिले मसाले मिले, जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, अमित शर्मा, पवन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।