Skip to main content

Rajasthan : कांग्रेस का “बाप” रालोपा से समझौता नहीं, सातों सीटों पर प्रत्याशी तय किए

  • PCC वॉर रूम में कांग्रेस की मीटिंग खत्म, सातों सीटों का पैनल ले रंधावा दिल्ली गए
  • डोटासरा-रंधावा बोले, किसी से गठबंधन की बात नहीं, समझौता होगा तो हाईकमान के स्तर पर

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में भाजपा ने जहां उप चुनाव वाली सात में से 06 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं वहीं BAP ने भी अपने दो कैंडिडेट घोषित कर दिये। अब कांग्रेस ने भी सोमवार को वॉर रूम में हाई पवार कमेटी की मीटिंग कर सातों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए।


मीटिंग के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही इन नेताओं ने राजस्थान में किसी भी पार्टी से गठबंधन से भी इनकार किया है। डोटासरा, रंधावा ने कहा, हमने किसी दल से संपर्क नहीं किया। किसी और पार्टी ने हमसे संपर्क नहीं साधा। मीटिंग में सभी सातों सीटों के प्रत्याशी तय कर दिये है।

यह पैनल लेकर दिल्ली जा रहे है। वहां से कभी भी प्रत्याशी घोषित हो सकते है। कांग्रेस उप चुनाव अकेले लड़ेगी।
इन नेताओं ने इसके साथ ही समझौते या गठबंधन की एक हलकी संभावना भी जाहिर की है। कहा है, हाई कमान के स्तर पर कोई समझौता या गठबंधन होता है तो इस बारे में प्रदेश को अभी जानकारी नहीं।


ये रहे मीटिंग में :

कांग्रेस वॉर रुम में हुई मीटिंग में प्रभारी रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भंवर जितेंद्र सिंह, डॉ.सीपी जोशी, सहप्रभारी चिरंजी राव, रित्विक मकवाना, पूनम पासवान भी शामिल हुए।

लिस्ट आने से पहले विरोध शुरू:

दूसरी ओर कांग्रेस के लिस्ट आने से पहले विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। युवा नेता नरेश मीणा टिकट से पहले ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। आज उन्होंने जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया और पीसीसी वॉर रूम के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा झुंझुनू विधानसभा सीट पर मुस्लिम न्याय मंच के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चौपदार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस वॉर रूम के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया।