
राजस्थान पेंशनर्स इंजिनियर्स सोसाइटी द्वारा आतंक एवं पाकिस्तान के विरुद्ध की जा रही सैन्य कार्रवाई का समर्थन
RNE, BIKANER .
“राजस्थान पेंशनर्स इंजिनियर्स सोसायटी, बीकानेर” सभी विभागों के सेवा निवृत्त अभियंताओं की सोसायटी है , जिसमें सेवा निवृत्त कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता पद के इंजिनियर्स शामिल हैं।
सोसायटी की कार्यकारिणी की दिनांक 10 मई 2025 की बैठक में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में पोषित आतंकवादियों के खिलाफ सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत जो सैन्य कार्यवाही की जा रही है, उसका सोसाइटी पूर्ण रूप से समर्थन करती है।
सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर सुशील कुमार डूडी ने बताया बताया कि समिति के सदस्य भारत सरकार व राज्य सरकार को आश्वत करना चाहते हैं कि जब भी कभी सरकार को सेवानिवृत अभियंताओं की आवश्यकता , उनके सम्बंधित विभाग से कार्य के लिए महसूस हो, तो हम सरकार को सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।