Skip to main content

Rajya Sabha : निर्दलीय बबीता बाघवानी ने नामांकन दाखिल किया

राजस्थान में राज्यसभा के लिए पहला नामांकन दाखिल

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर हालांकि भाजपा कांग्रेस ने अभी पते नहीं खोले हैं लेकिन शनिवार को इस चुनाव के लिए पहला नामांकन दाखिल हुआ यह। यह नामांकन बबीता बाघवानी ने दाखिल किया है। बाघवानी का नामांकन निर्दलीय के तौर पर है।

राजस्थान में एक सीट, तय भाजपा की जीत :

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट कांग्रेस के के.सी.वेणुगोपाल के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है। संख्याबल के लिहाज से देखा जाये तो कोई बड़ा उलटफेर ना हो तो यहां भाजपा की जीत तय है।

98 विधायकों के वोट चाहिए, भाजपा के पास 114

राज्यसभा के चुनाव में अपनाए जाने वाले फॉर्मूले के हिसाब से जितनी सीटें खाली होती हैं, उसमें एक जोड़कर जितनी विधानसभा सीटें होती हैं, उसमें भाग दिया जाता है। भाग के परिणाम में एक जोड़ा जाता है। इससे जो रिजल्ट आता है, उतने वोट एक सीट पर जरूरी होते हैं।

इस लिहाज से देखें तो राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन 6 सीटें खाली हैं। ऐसे में 194 में 2 का भाग देकर रिजल्ट में 1 जोड़ेंगे तो संख्या 98 आएगी। इस तरह राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए 98 वोट चाहिए। बीजेपी के पास 114 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास मात्र 66 विधायक हैं। संख्या बल के हिसाब से बीजेपी की जीत तय है।