Skip to main content

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार

RNE,SPORTS DESK

इस सीजन के मैच नम्बर 38 में जयपुर के एस एम एस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल का सामना हुआ मुंबई इंडियन्स से । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तिलक वर्मा के 65, नबी के 23 व नेहल वढ़ेरा के 49 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। गौरतलब है कि मुंबई ने मात्र 6 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे । पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा व नेहल वढ़ेरा के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई।

संदीप शर्मा का पंजा
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल इतिहास का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 18 रन देकर 5 विकेट लिए। बोल्ट को 2, आवेश खान व चहल को 1-1 सफलता मिली ।

जायसवाल का शानदार शतक
जवाबी पारी में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज , यशस्वी
जायसवाल, जिनका बल्ला अभी तक खामोश था,इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 104* रन बनाए । बटलर ने 35 व कप्तान संजू सैमसन ने 38* रन बनाए । राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी पारी में 6 ओवर के बाद बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका । दिलचस्प तथ्य यह है कि यशस्वी जायसवाल का ये दूसरा आईपीएल शतक था और दोनों ही शतक मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में नम्बर 1 की पोजीशन को बरकरार रखे गए हैं।

मुंबई इंडियन्स को मिली एकमात्र सफलता गेंदबाज पीयूष चावला के खाते में आई।
प्लेयर ऑफ द मैच राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा को चुना गया।

मंगलवार को चेन्नई में शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना होगा चेन्नई सुपरकिंग्स से