Rajasthan News : प्रभारी सचिव 28-29 को जिलों में रहेंगे, रिपोर्ट करेंगे
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी सचिवों को जिलों में जाकर 2 दिन रहने का निर्देश दिया है और उनको वहां के हालात जानने का कहा है। प्रदेश में भीषण गर्मी है और लोग पानी, बिजली की समस्या से परेशान हैं। उसके बारे में राहत देने को कहा है।
सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब जिलों के प्रभारी सचिव 28 व 29 मई को अपने प्रभार वाले जिलों का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। 31 मई को वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे।
2 दिन के दौरे में प्रभारी सचिव पानी – बिजली, हीटवेव सहित 12 बिंदुओं पर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में सभी प्रभारी सचिवों को निर्देश जारी किए हैं।