Skip to main content

RAJASTHAN VIDHAN SABHA : राज्यपाल के अभिभाषण के लिए सभी विभाग सक्रिय

RNE Network

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां आरम्भ हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी तारीखें तय नहीं हुई है। परसों विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा का निरीक्षण किया और अगले सत्र के पेपरलेस रहने की तैयारियों की समीक्षा की।

वहीं बजट सत्र को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। सत्र में राज्यपाल के होने वाले अभिभाषण को लेकर सभी विभागों से महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों और नीतिगत निर्णयों की जानकारी मांगी है। साथ ही आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।