Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : जेठानन्द को सदाचार, अंशुमान को प्रश्न, सिद्धी-सुशीला को महिलाओं-बालकों से जुड़ी कमेटी में सदस्य बनाया

  • सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन
  • विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने समितियों में विधायकों का किया मनोनयन

RNE Jaipur.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन किया है। देवनानी ने गठित राजस्‍थान विधान सभा की नियम समिति, प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्‍याण संबंधी समिति, पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्‍याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति, गृह तथा स्‍थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्‍थाओं संबंधी समिति, पुस्‍तकालय एवं सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति, याचिका एवं सदाचार समिति, विशेषाधिकार एवं अधीनस्‍थ विधान संबंधी समिति, अल्‍पसंख्‍यकों के कल्‍याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति, सामान्‍य प्रयोजनों संबंधी समिति के लिये सभापतियों व सदस्‍यों का मनोनयन किया है।

जानिए किस समिति में कौन सभापति :

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 183(1) के अन्तर्गत नियम समिति में वासुदेव देवनानी, प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति के संदीप शर्मा, महिलाओं एवं बालकों के कल्‍याण संबंधी समिति की कल्‍पना देवी, पिछडे वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति के केसाराम चौधरी, अनुसूचित जाति कल्‍याण समिति के डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल, अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति के फूल सिंह मीणा, गृह तथा स्‍थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्‍थाओं संबंधी समिति के हरिसिंह रावत, पुस्‍तकालय एवं सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति के जितेन्‍द्र कुमार गोठवाल, याचिका एवं सदाचार समिति के कैलाश चन्‍द वर्मा, विशेषाधिकार एवं अधीनस्‍थ विधान संबंधी समिति के नरेन्‍द्र बुडानियां, अल्‍पसंख्‍यकों के कल्‍याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति के डॉ. दयाराम परमार और सामान्‍य प्रयोजनों संबंधी समिति के अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी को सभापति नियुक्‍त किया है।

राजे, गहलोत, पायलट एक ही समिति में साथ :

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने नियम समिति में वसुन्‍धरा राजे, अशोक गहलोत, राजेन्‍द्र पारीक, प्रताप लाल भील, रमेश खींची, दीप्ति किरण माहेश्‍वरी, सचिन पायलट और हरिश चौधरी को सदस्‍य मनोनीत किया है।

जानिए किस समिति में कौन सदस्य :

प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति : प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति में गोपीचन्‍द मीणा, हरिश चौधरी, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर,अंशुमान सिंह भाटी, देवेन्‍द्र जोशी, रामावतार बैरवा, प्रताप पुरी, लालाराम बैरवा, मनीष यादव, रविन्‍द्र सिंह भाटी और श्री दीन दयाल को सदस्‍य मनोनीत किया गया है।

महिलाओं एवं बालकों के कल्‍याण संबंधी समिति : महिलाओं एवं बालकों के कल्‍याण संबंधी समिति में सिद्धि कुमारी, शोभारानी कुशवाह, दीप्ति किरण माहेश्‍वरी, शोभा चौहान, रमीला खडीया, नौक्षम, शांता अमृतलाल मीणा, डॉ. शिखा मील बराला, शिमला देवी, सुशीला रामेश्‍वर डूडी, डॉ. प्रियंका चौधरी और डा. ऋतु बनावत को सदस्य मनोनीत किया है।

पिछडे वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति : पिछडे वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति में जब्‍बर सिंह सांखला, दीपचन्‍द खैरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, सुभाष मील, उदयलाल भडाणा, हरलाल सहारण, उदयलाल डांगी, धर्मपाल, ललित यादव, विकास चौधरी और सुरेश गुर्जर को सदस्य मनोनीत किया है।

अनुसूचित जाति कल्‍याण समिति : अनुसूचित जाति कल्‍याण समिति में बहादुर सिंह, कालूराम, चुन्‍नी लाल सी.एल. प्रेमी बैरवा, सोहन लाल नायक, आदू राम मेघवाल, राधेश्‍याम बैरवा, राम सहाय वर्मा, विक्रम बंशीवाल, लक्ष्‍मण राम, गीता बरवड, अनीता जाटव और संजय कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है।

अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति : अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति में नाना लाल निनामा, कैलाश चन्‍द्र मीणा, इन्‍द्रा, घनश्‍याम, लक्ष्‍मण, महेन्‍द्र पाल मीना, हंसराज मीना, शंकरलाल डेचा, रामबिलास, मांगेलाल मीना और थावर चन्‍द को सदस्य मनोनीत है।

गृह तथा स्‍थानीय निकायों और पंचायती राज संस्‍थाओं संबंधी समिति : कंवर लाल, रामस्‍वरूप लाम्‍बा, श्री छगनसिंह राजपुरो​हित, दर्शन सिंह, भीमराज भाटी, कुलदीप, लादु लाल पितलिया, चेतन पटेल कोलाना, विद्याधर सिंह, विनोद कुमार, डूंगरराम गेदर और अशोक कुमार कोठारी को सदस्य मनोनीत किया है।

पुस्‍तकालय एवं सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति : जगत सिंह, कान्ति प्रसाद, गोविन्‍द प्रसाद, रामनिवास गावडिया, देवी सिंह शेखावत, ताराचन्‍द जैन, रेवन्‍तराम डांगा, पितराम सिंह काला, पूसाराम गोदारा और जयकृष्‍ण पटेल को सदस्य मनोनीत किया गया है।

याचिका एवं सदाचार समिति : राजेन्‍द्र गुर्जर, गणेश घोगरा, वीरेन्द्र सिंह, बालमुकुन्‍दाचार्य, हंसराज पटेल, जेठानन्‍द व्‍यास, जयदीप बिहाणी, सुखवन्‍त सिंह, भगवाना राम सैनी, अभिमन्‍यु और मोतीराम को सदस्य मनोनीत किया गया है।

विशेषाधिकार एवं अधीनस्‍थ विधान संबंधी समिति : प्रताप लाल भील, अशोक, गोपाल लाल शर्मा, पुष्‍कर लाल डांगी, विश्‍वराज सिंह जाखल, ताराचन्‍द, प्रशान्‍त शर्मा, उमेश मीणा और गणेशराज बंसल को सदस्य मनोनीत किया है।

अल्‍पसंख्‍यकों के कल्‍याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति : हाकम अली खां, जाकिर हुसैन गैसावत, अतुल भंसाली, विरेन्‍द्र सिंह, भागचन्‍द टांकडा, महन्‍त बालकनाथ, राजेन्‍द्र भाम्‍बू, अनिल कुमार कटारा और रूपिन्‍द्र सिंह कुन्‍नर को सदस्य मनोनीत किया है।

सामान्‍य प्रयोजनों संबंधी समिति : भजन लाल शर्मा, टीकाराम जूली, राजेन्‍द्र पारीक, फूल सिंह मीणा, संदीप शर्मा, संदीप शर्मा, कालीचरण सराफ,अर्जुन लाल जीनगर, बाबू सिंह राठौड, डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल, केसाराम चौधरी, कल्‍पना देवी, हरिसिंह रावत, जितेन्‍द्र कुमार गोठवाल, डॉ. दयाराम परमार, नरेन्‍द्र बुडानियां और कैलाश चन्‍द वर्मा को सदस्य मनोनीत किया है।