मौसम : रातें ठंडी मगर सुबह गर्म, दिन में तेज धूप निकलेगी
- राज्य में बारिश का दौर जारी, अगले दो दिन पूर्वी क्षेत्र में बारिश
RNE, BIKANER.
बीकानेर में अब मौसम ने धीरे धीरे अपने को बदलना आरम्भ कर दिया है। रातें तो अब ठंडी रहने लगी है मगर दिन फिर से गर्म होने लगे हैं। कल रात तो ठंडी रही मगर सुबह गर्म थी। गर्मी थी, मगर उमस नहीं। सुबह खुला आकाश था मगर हवा नहीं थी। जिससे ये लग रहा था कि दिन में गर्मी रहेगी।
राज्य में बारिश जारी
राज्य में बारिश का दौर जारी है। कल प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिली। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को बारां में सर्वाधिक 3 इंच बारिश हुई।
अगले दो दिन भी बारिश
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आगामी 24 घन्टे में इसके उत्तर पश्चिम दिशा में ओडिसा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके असर से 11 – 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की बढ़ोतरी होने और कहीं कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। आगामी 4-5 दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व सीमावर्ती क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बीकानेर में रहेगी तेज धूप
बीकानेर में एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है। कल अधिकतम तापमान बढ़कर 37.2 व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में तेज धूप निकलेगी।