मौसम : सुबह थी ठंडी, गलन शुरू, हवा नहीं, दिन सामान्य रहेगा
- नवम्बर के बाद भी दिन का पारा अधिक, हवाओं के कारण रात व सुबह ठंड
RNE, NETWORK.
मंगलवार की सुबह बीकानेर में ठंडी थी। ठंड के साथ गलन का भी असर था। हालांकि रात की ठंड कल देर से शुरू हुई। मगर सुबह ने सर्दी का तेवर दिखाया। आसमान बिल्कुल साफ था। लोग गर्म कपड़ों के साथ सुबह देर से वॉक के लिए निकले।
इतना गर्म नवम्बर तो पहले नहीं रहा
नवम्बर महीनें में सदा कड़ाके की ठंड रहती है मगर इस बार पूरे नवम्बर में अधिकतर शहरों में पारा 30 या इसके आसपास रहा। 80 वर्षीय बुजुर्ग बताते हैं कि पहली बार नवम्बर में इतनी कम ठंड देखी है। नहीं तो ये महीना हाड कंपा देता था। रात का तापमान भी ज्यादा नहीं गिरा। हवाओं के कारण जरूर शाम और सुबह को ठंड रहती है।
हवाएं बढ़ा रही है ठंड
राज्य के अनेक शहरों में रात का पारा कम होने के स्थान पर बढ़ा है। माउंट आबू में भी पारा थोड़ा बढ़कर 6.4 डिग्री पर पहुंच गया। बाड़मेर में रात का पारा 9.6 डिग्री रहा। अधिकतर शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक पहुंच गया। बीकानेर में तो ये 15 डिग्री को भी पार कर गया। दिन का पारा राज्य के अनेक शहरों में 30 तक जा पहुंचा। हवाओं के कारण ही शाम, रात और सुबह ठंड रह रही है।
बीकानेर आज शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज मौसम शुष्क रहेगा। दिन में धूप रहेगी जिस कारण पारा ऊंचा रहेगा। शाम से हल्की हवाओं के कारण सर्दी बढ़ेगी।