Liverpool में प्रोफेसोरियल लेक्चर के साथ राजस्थान की नम्रता ने भरी उड़ान
RNE, NETWORK .
राजस्थान की एक बेटी का दुनियाभर में ख्यातनाम यूके की लीवरपूल होप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इनका नाम है प्रोफेसर नम्रता। खुद के नाम और काम से पहचान बनाने वाली नम्रता की पारिवारिक पहचान भी खास है। वे राजस्थान के दिग्गज मंत्री रहे चौधरी स्व.भीमसेन की दोहिती और पूर्वमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की भांजी है।
नम्रता ने यूके की इस यूनिवर्सिटी में एसोसिएट डीन एंड प्रोफेसर के तौर पर सेंटर फॉर एज्युकेशन एंड पॉलिसी एनालिसिस विभाग में ज्वाइन किया है। बुधवार को जॉइनिंग की शुरूआत “Professorial lecture” से हुई। नम्रता के इस खास लेक्चर का विषय था- “From mice to mothers : ‘ Privileging Marginalized Academic Voices through Personal Narratives ‘
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसोरियल लेक्चर एक तरह से नए फेकल्टी का स्वागत होता है। इसमे खास बात यह होती है कि ज्वाइन कर रहे नये प्रोफसर या फेकल्टी किसी एक विषय पर अपना लेक्चर देते हैं। अपनी रिसर्च रूचियां और क्षेत्र बताते हैं।
इसका अकादमिक तौर पर जहां खास महत्व होता है वहीं यूनिवर्सिटी से फेमिलियर होने और खुद के शोध-क्षमताओं का प्रदर्शित करने का विशेष प्लेटफॉर्म होता है। लगभग सभी प्रोफेसोरियल लेक्चर यूनिवर्सिटी अपनी साइट पर भी अपलोड करती हैं। दिवंगत कर्नल ए.के. चौधरी की बेटी नम्रता के पति डॉक्टर हैं और बेटी भी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।