‘वायरल बाबा’ चिढ़ते हुए पेड़ पर चढ़े,फांसी लगाई, बोले- अब मजे लेना, लोग वीडियो बनाते रहे
RNE Network Phalodi.
बीती रात एक बुजुर्ग ने पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। मौत का जो कारण अब तक सामने आ रहा है वह सिर्फ हैरान करने वाला ही नहीं वरन डरावना और सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। दरअसल अब तक जो स्थिति सामने आई है उसके मुताबिक बुजुर्ग ‘भंगार’ यानी कबाड़ खरीदने- बेचने का काम करते थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाकर फन्नी मीम के तौर पर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह मीम वायरल हो गया।
बाबा का नाम ‘भंगारवाला बाबा’ हो गया। जहां भी जाते लोग उनके साथ वीडियो बनाने लगे। वे वीडियो बनाने वालों पर चिढ़ते। पीछे दौड़ते। जापानी युवती मोगुमी के साथ भी ऐसा एक मीम वायरल हुआ।
बताते हैं कि रविवार को भी वे मीम वालों से जबरदस्त चिढ़ गए। नाम नहीं बताते हुए लोगों का कहना था, मरने से पहले भी वे यह कहते हुए नजर आए कि ‘अब लो मजा..!’
जो बताया जा रहा है वह सही है तो इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा कि मौत के बाद भी वीडियो बनते रहे, वायरल होते रहे।
कौन है बाबा :
पुलिस को बाबा के पास जो दस्तावेज मिले उसके मुताबिक उनका नाम प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत था। वे बाड़मेर के चौहटन निवासी थे। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। इसमें चिढ़ाने से तंग होकर जान देने का एंगल भी शामिल है।
बाबा की मौत ने एक बार फिर सवाल जरूर खड़ा किया है। सवाल यह है कि क्या इस मीडिया को ‘सोशल’ कहना ठीक है।