Skip to main content

राठौड़ ने सीएम भजनलाल को लिखा, फोन टेपिंग में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई हो

RNE, BIKANER .

राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खुलासों ने फोन टेपिंग मामले को फिर गरमा दिया है।

इन सबके बीच अब भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की एक चिट्ठी भी चर्चा का विषय बन गई है। राठौड़ ने यह चिट्ठी सीएम भजनलाल को लिखी है। दो पन्नों की चिट्ठी को अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी किया है।

तत्कालीन सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के आरोप गंभीर :

राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में कहा है, मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियां के फोन टैपिंग से जुड़े खुलासे की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।

उच्च्च पदों पर बैठे अधिकारी भी जिम्मेदार :

पूर्व ओएसडी ने मीडिया के समक्ष तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जो गंभीर आरोप लगाये हैं उससे स्पष्ट तौर पर प्रमाणित हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्समय उच्चपदस्थ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर संविधान प्रदत अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए कानून व नियमों की धज्जियां उड़ाई और सरकारी एजेंसियों पर बेजा दवाव बनाकर अवैधानिक ढंग से जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करवाये।

पूर्व ओएसडी के द्वारा मानेसर गये कांग्रेस सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट सहित उनके करीब 9 सहयोगी विधायकों के फोन टैप करवाये जाने का प्रमाण देना और स्वीकार करना अत्यन्त गंभीर प्रकरण है।

अब भी पदों पर मौजूद अधिकारियों पर कार्रवाई हो :

यह दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार एवं संवैधानिक पद पर रहते हुए अशोक गहलोत द्वारा ना केवल गैर कानूनी तरीके से फोन टैप करवाये गये अपितु पुलिस प्रशासन की पूरी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया गया।

अवैध फोन टैप के इस षड॒यंत्र में उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल्र थे जो आज भी उच्च पर्दों पर पदस्थापित है। अतः इस संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निष्पक्ष जांच करवाकर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दरकार हैं।