Skip to main content

राम मंदिर ट्रस्ट को मिला धमकी भरा ई- मेल, धमकी के ई मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हुई

RNE Network.

अयोध्या धाम में बने रामलला के मंदिर में रोज देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर को भव्य रूप में बनाया गया है और लोगों की आस्था का केंद्र है। जब से ये मंदिर बनने लगा है तब से असामाजिक व शरारती लोग धमकियों का खेल खेल रहे हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की चौकस निगाहों व व्यवस्था के कारण शरारती लोग या तो पकड़े गए या कुछ नहीं कर पाए।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को धमकी भरा ई – मेल मिला है। उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। मंदिर परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है। तमिलनाडु से भेजे मेल में मंदिर में धमाके की धमकी दी गई है। धमकी के बाद साइबर विशेषज्ञों को एक्टिव कर दिया गया है।