गर्भ गृह में भरा पानी, टॉर्च की रोशनी में हुई सुबह की पहली आरती
- छतों से बारिश आने पर टपकता है पानी
- इंतजाम नहीं हुए तो बंद हो सकते हैं दर्शन
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
अयोध्या धाम में नये बने रामलला मंदिर की छतों से बारिश के समय पानी टपकने लग गया है। इससे भीतर पानी एकत्रित हो रहा है और भक्तों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम मंदिर की छतों से बारिश का पानी टपक रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भ गृह में, जहां रामलला विराजमान हैं वहां भी पानी भर गया है।
अगर एक दो दिन में इंतजाम नहीं हुए तो दर्शन और पूजन की व्यवस्था बंद करनी पड़ेगी। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है, क्योंकि गुरु मंडप खुला है। जब इसके शिखर का काम पूरा हो जायेगा, तो ये ढक जायेगा।
अयोध्या में शनिवार की रात 67 मिमी बारिश हुई। रात 2 बजे से 5 बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह के सामने मंडप में 4 इंच तक पानी भर गया। मंदिर के अंदर लोगों को डर था कि कहीं बिजली का करंट न उतर जाये। इसलिए सुबह 4 बजे होने वाली आरती टॉर्च की रोशनी में करनी पड़ी। 6 बजे की आरती भी ऐसे ही हुई। गर्भ गृह के अलावा भी जो छोटे मंदिर बने हैं, वहां भी पानी भर गया है।