Skip to main content

रंग आनंद 2025: सीधे सच्चे लोगों को बेवकूफ न समझे समाज नाटक “गज फुट इंच” ने दर्शकों को गुदगुदाया

RNE Special.

संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर के तत्वावधान में टाउन हाल में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य समारोह के दुसरे दिन आज 18 फरवरी मंगलवार को तोलाराम बाफना एकेडमी, बीकानेर की तरफ से के पी सक्सेना द्वारा लिखित तथा रोहित बोड़ा द्वारा निर्देशित हास्य नाटक गज फुट इंच का प्रभावी मंचन किया गया ।

नाटक में दिखाया गया कि आज के युग में जब युवकों में सब कुछ डिजिटल हो गया है तब नाटक का मुख्य पात्र टिल्लू अपना हिसाब-किताब पारंपरिक रूप से गज, फुट और इंच में लगाता है। दरअसल यह उसका पिछड़ापन नहीं बल्कि उसकी सादगी को दिखाता है। नाटक में बताया गया है कि वास्तविकता में सीधे – सच्चे लोग बेवकूफ व कमजोर माने जाते हैं जबकि यह धारणा सही नहीं है। एक व्यवसायी परिवार का बेटा टिल्लू जिसकी पूरी दुनिया मुनाफे और राजस्व तक ही सीमित है किन्तु वह सामान्य दुनियादारी से अंजान है । अपनी मंगेतर जुगनी की सहायता से वह तमाम कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर लेता है ।

कुशल निर्देशन व कलाकारों में चिराग सुखानी, मानवेंद्र गहलोत, नैतिक कोठारी , युक्ता डागा, युवराज मोदी , हर्षिता पारख, श्रीमती सोनिया शर्मा, पवनीत अहलूवालिया के प्रभावी अभिनय दर्शकों को बाँधने में सफल रहा । मंच पार्श्व में प्रभारी डॉ.पी एस बोहरा, संगीत प्रभाव ललित रतावा, मंच प्रबंध शिवाजी आचार्य , प्रकाश प्रभाव त्रिलोक रामावत व सुरेश बिस्सा का रहा । दर्शकों में कामेश्वर प्रसाद सहल , मधु आचार्य आशावादी , प्रदीप भटनागर , जीत सिंह , दयानन्द शर्मा , रमेश शर्मा , राम सहाय हर्ष आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर कलाकारों का सम्मान भी किया गया । समारोह के मुख्य समन्वयक अभिषेक आचार्य ने बताया की तीसरे दिन 19 फरवरी को अशोक जोशी के निर्देशन में नाटक रिजवान ज़हीर उस्मान के लिखे नाटक बन्दूक का मंचन होगा ।