Skip to main content

RAS प्री में फेल युवती, फर्जी एडमिट कार्ड के साथ Mains एग्जाम देने पहुंची

  • RAS 2023 : फर्जी एडमिट कार्ड लेकर पहुंची युवती, एफआईआर दर्ज
  • फर्जी एडमिट कार्ड लेकर ऐसी स्कूल में पहुंची जहां एग्जाम सेंटर ही नहीं था

RNE Network.

RAS मुख्य परीक्षा रविवार को सम्पन्न होने के साथ ही फर्जी एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा देने के प्रयास का एक मामला भी सामने आया है। इस संबंध में एक युवती के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। हैरानी की बात यह है की युवती ऐसी स्कूल में RAS मुख्य परीक्षा का फर्जी एडमिट कार्ड लेकर पहुंची जहां एग्जाम सेंटर ही नहीं था।

उदयपुर के फतेह स्कूल पहुंची युवती :

लोक सेवा आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हेतु एक युवती माला गोयल राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में उपस्थित हुई। यह स्कूल परीक्षा केन्द्र नहीं था। ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रकरण की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूप ने लोक सेवा आयोग को बताया।

जांच में पता चला प्रवेश पत्र फर्जी :

आयोग द्वारा प्रवेश पत्र की जांच करने पर पाया गया कि युवती द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र कूट रचित एवं जाली है। इस प्रवेश पत्र का प्रारूप आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा प्रवेश पत्र प्रारूप से पूर्णतया भिन्न है। प्रवेश पत्र में “राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड” भी लिखा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र को कांट-छांट कर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया गया था।

RAS प्री में फेल हुई, Mains परीक्षा देने पहुंची :

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि युवती माला गोयल आरएएस प्री परीक्षा 2023 में असफल रही थी तथा मुख्य परीक्षा हेतु पात्र नहीं है। प्रकरण में कार्यवाही के लिए संबंधित कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा पुलिस थाना भूपालपुरा उदयपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उदयपुर पुलिस द्वारा जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच के लिए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर पुलिस थाने को प्रकरण भिजवाया जा रहा है।

इतनों ने दी परीक्षा :

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा- 2023 का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2023 को किया गया।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए कुल 19355 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। 20 जुलाई को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित सामान्य अध्ययन- प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में 16689 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित सामान्य अध्ययन- द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 16539 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 21 जुलाई को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित सामान्य अध्ययन- तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 16457 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित सामान्य हिन्दी व अंग्रेजी- चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा में 16405 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।