Skip to main content

आरएएस द्वितीय चरण के साक्षात्कार 5 मई से आरम्भ होंगे, आरएएस के ये साक्षात्कार लोक सेवा आयोग में 16 तक चलेंगे

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आरएएस भर्ती – 2023 के तहत द्वितीय चरण के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती – 2023 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 5 मई से आरम्भ होंगे।


आरएएस के ये साक्षात्कार जो 5 मई से आरम्भ होंगे वे 16 मई तक चलेंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में सभी मूल प्रमाण पत्रों और उनकी फोटो प्रतियों के साथ साक्षात्कार में लाने जरुरी होंगे।