Skip to main content

जानिए प्रदेश के 27 हज़ार राशन डीलर्स की क्या है मांगे

RNE, Bikaner

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह आज से बीकानेर के राशन डीलर्स ने भी हड़ताल आरम्भ कर दी है। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गये राशन डीलर्स अब किसी भी तरह के राशन का वितरण नहीं करेंगे।

इन डीलर्स का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक गेहूं का वितरण नहीं किया जायेगा। प्रदेश में 27 हजार से अधिक राशन डीलर्स है। इनकी मांग है कि उन्हें 30000 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाये और 2 प्रतिशत छीजत स्वीकार की जाये। हर महीने 2000 बोनस की मांग भी इन्होंने की है।

इनकी मांग है कि राजस्थान सरकार आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के अंतर्गत वितरण कराये गये गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी का सीडिंग मेहनताना भी दिया जाये। राशन डीलर्स की मांग है कि बुजुर्ग व दिव्यांग उपभोक्ताओं को डोर टू डोर राशन पहुंचाने के आदेशों को निरस्त किया जाये। इन मांगों को लेकर राशन डीलर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से चले गये है। इस हड़ताल से खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों की समस्या बढ़ जायेगी।