Skip to main content

अदालतों में 3678 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती रद्द, हाईकोर्ट ने इस भर्ती को रद्द कर दिया है

RNE Network

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालयों व विधिक सेवा प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 3678 पदों पर 2019 में निकाली गई भर्ती को रद्द कर दिया है।

25 लाख से अधिक आवेदन आने के कारण भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए नवम्बर 2019 में ऑनलाइन आवेदन जमा किये, लेकिन दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, उत्कृष्ट खिलाड़ी और भूतपूर्व सैनिकों से सम्बंधित बार बार संशोधन किए गए।

आवेदन बहुत अधिक संख्या में आने के कारण हाईकोर्ट ने 2022 में कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भर्ती कराने का निर्णय किया, लेकिन बोर्ड ने अपने नियमों में इस स्तर के पदों के लिए परीक्षा का प्रावधान ही नहीं होने का हवाला देकर भर्ती कराने से इंकार कर दिया।

इस पर अप्रैल 2024 में हाईकोर्ट ने अपने स्तर पर ही परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराने का निर्णय किया, लेकिन भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया। अब हाईकोर्ट ने इस भर्ती को रद्द करने का निर्णय किया है। माना जा रहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पुनः निकाली जायेगी।