Skip to main content

2 साल के लिए संविदा पर होगी भर्ती, हर तीसरे महीने में होगी कार्य की समीक्षा

RNE Network

यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि राजस्थान में 2025 में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती करेंगे। शुरुआत में 2 साल के लिए संविदा पर भर्ती करेंगे।

हर तीसरे महीनें उनके काम की समीक्षा होगी। जो पूरी शिद्दत के साथ सफाई का काम करेगा, उसे आगे रोजगार का अवसर देंगे। जो काम नहीं करेगा, उसको घर भेजकर रिजर्व लिस्ट में से दूसरे व्यक्ति को मौका देंगे। फिर दो साल बाद उन्हें स्थायी नियुक्ति देंगे।

पाली के बांगड़ कॉलेज में कल मीडिया से बात करते हुए खर्रा ने कहा कि वाल्मीकि समाज के संगठनों की मांग थी कि सफाईकर्मियों की भर्ती में कुछ छूट दी जाए। लेकिन वो तब ही सम्भव है जब हम नई विज्ञप्ति जारी करें। रिजर्वेशन के आधार पर जिन सफाईकर्मियों की नियुक्तियां हुई, उनमें जो भर्ती हुए, वो सफाई के काम की बजाय दूसरे कार्यों में पदस्थापित करवाते है।


इस शिकायत को दूर करने के लिए सफाईकर्मी भर्ती को निरस्त कर दिया गया। अब 2025 में 30 हजार सफाईकर्मियों की संविदा पर भर्ती की जायेगी। दरअसल 4 दिसम्बर को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 23800 पदों पर निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर दिया गया था।