मई में महंगाई से राहत : कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 19 रुपए सस्ता
बीकानेर में नई क़ीमत 1802.50 रूपए
आरएनई,बीकानेर।
आज नए माह मई का आगाज़ एक राहत भरी खबर के साथ हुआ। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक साथ 19 रुपए की कटौती की है। उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत में भी जल्द कटौती की जा सकती है। नई दरें आज से देश भर में प्रभावी भी हो गई हैं। इधर, कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती का असर राजस्थान में भी देखने को मिला है।
आज सुबह जारी हुए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राजधानी जयपुर में अब 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1767.50 रुपए का मिल रहा है। वहीं नई दरों के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर बीकानेर में 1802.50, श्रीगंगानगर में 1833.00, उदयपुर में 1844.50, अजमेर में 1720.00 रुपए है।
गौरतलब है कि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की दरों में ही हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए पर बरकरार है।