रीट 2024: अभी तक 3.25 लाख से अधिक आवेदन हो गये, प्रक्रिया जारी, परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होनी है
RNE Network
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की तरफ से आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) के लिए अब तक 3.25 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
अब तक माशि बोर्ड के पास कुल 3 लाख 25 हजार 571 आवेदन आ चुके हैं। इसमें एल 1 के 86 हजार 130, एल 2 के 2 लाख 13 हजार 869 तथा दोनों श्रेणियों में 25 हजार 572 आवेदन आ चुके हैं। अभी सभी श्रेणियों में आवेदन और आने हैं, क्योंकि प्रक्रिया चल रही है।
प्रवेश पत्र 20 फरवरी को जारी होंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर रीट 2024 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 दिन पहले यानी 20 फरवरी को जारी करेगा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र के अनुसार प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जायेंगे। अभ्यर्थी कोई गलती करने पर बोर्ड से संपर्क कर सकेंगे।
बोर्ड प्रशासन ने एक दिन पहले जयपुर में हुई समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार काम आरंभ कर दिए हैं। इसके तहत ऐसे परीक्षा सेंटरों की सूची बनाई जा रही है जो ब्लैक लिस्टेट हैं।