Skip to main content

PBM Hospital : डॉ. सुभाष की पहल पर अकील ने कूलर लगाया, डॉ.सोनी-गौरी ने चालू किया

RNE Bikaner.

पीबीएम अस्पताल परिसर में जिरियाट्रिक चिकित्सालय में डॉक्टर सुभाष गौर की प्रेरणा से समाज सेवी अकील खान के द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय मोहम्मद जमील जी की स्मृति में वाटर कूलर मशीन भेंट की गई।इसका उद्धघाटन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.गुंजन सोनी ने किया।

डॉ.गुंजन सोनी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर वाटर कूलर जिरियाट्रिक चिकित्सालय में आने वाले मरीजों तथा परिजनों को राहत परदान करेगा। अकील खान के द्वारा आमजन के हित में किया गया सेवा का कार्य अनुकरणीय है।

आमजन को गर्मी के मौसम में राहत मिलने के साथ साथ अन्य लोगो को भी नेक कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में डॉ.लियाकत अली गौरी,डॉ.सुभाष गौर,डॉ. जे.के.खत्री,डॉ.कुलदीप सैनी, डॉ.परवेज समेजा, डॉ. बिचित्र ओझा ने इस कार्य के लिए अकील खान एंव उनके परिवार का आभार व्यक्त किया ।

इस दौरान नर्सिंगकर्मी ललिता लुणिया,अशोक यादव,तेजप्रकाश,मोहम्मद फैजान,तस्लीम,नरेंद्र सिंह, शहजाद, तोकीद, उम्मेद सिंह, योगेश, रेड व्यास, मोहम्मद ज़ैद, रवि बजाज, वली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।