Skip to main content

पाँच बार सांसद रहे डॉ.करणीसिंह जी का पुण्यतिथि पर स्मरण

RNE Bikaner.

बीकानेर के पूर्व सांसद, महाराजा डाॅ. करणी सिंह जी की 36वीं पुण्यतिथि पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को राजकीय डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज, मुख्य वक्ता के रूप मोटिवेशनल स्पीकर डाॅ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली और वक्ता के रूप में अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने की ।


इस अवसर पर बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी द्वारा महारानी पदमा कुमारी जी की स्मृति में वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति को पौधारोपण और अन्य सेवा कार्यों हेतु एक नए ई-रिक्शा की चाबी तथा पीबीएम चिकित्सालय में नेत्र रोगियों हेतु 2000 काले चश्मे कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य को सुपुर्द किए गए । डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह शेखावत ने समिति की ओर से गत वर्षो में किए गए सेवा कार्याें की जानकारी दी।


स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज ने आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए छोट-छोटे विषयों पर सामूहिक विचार विमर्श करने तथा आध्यात्मिक कार्यों एवं भारतीय संस्कृति से जुडाव बनाए रखने हेतु युवक-युवतियों को आगे बढने का आह्वान किया। डाॅ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने महाराजा डाॅ. करणीसिंह जी के जीवन काल में बीकानेर की जनता ओर राष्ट्रहित में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।


भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने डाॅ. करणी सिंह द्वारा निशानेबाजी में ओलंपिक खेलों तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हासिल की गई उपलब्धियों तथा टेनिस, गोल्फ और क्रिकेट खेलों में उनकी भागीदारी की विस्तृत जानकारी दी ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने नर सेवा और सामाजिक सरोकारों के कार्यों को ईश्वरीय सेवा के समान बताते हुए समिति की ओर से सेवा कार्यो की निरन्तरता बनाए रखने का आह्वान किया ।