RG Kar Hospital Case: सीबीआई ने दो सप्ताह पूछताछ के बाद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया
RNE Network. Kolkata
सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई पिछले दो सप्ताह से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी। जानकारी के अनुसार संदीप घोष को वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पिछले दो सप्ताह से संदीप घोष सुबह सीबीआई की जांच में शामिल होने के लिए कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स आते थे, रात को घर लौटते लेकिन सोमवार को सीबीआई के अधिकारी घोष को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निजाम पैलेस ले गए जहां सीबीआई का दफ्तर है।
हालांकि सीबीआई ने अभी अधिकृत तौर पर घोष की गिरफ्तारी घोषित नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों से इसके पुष्टि की जा रही है। गौरतलब है कि सीबीआई RG Kar Hospital Case में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले की जांच कर रही है।