लाभार्थी को एसएसओ पोर्टल पर ऑप्शन चुनना होगा, 24 घंटे में घर पर मिलेगी दवाई
- चयनित मेडिकल स्टोर ही दे सकेंगे सेवाएं
- 7 दिन मान्य रहेगा ओपीडी की डॉक्टर पर्ची
आरएनई, बीकानेर
आरजीएचएस सुविधा लेने वाले लाभार्थियों के लिए खुश खबर है। अब उन्हें घर वैठे दवाइयां मिल सकेगी। इसके लिए इस योजना के लाभार्थी को एसएसओ पोर्टल पर ऑप्शन चुनना होगा। उसके बाद ही उन्हें ये सुविधा मिलेगी। चयनित मेडिकल स्टोर उनको ये सुविधा उपलब्ध करायेगा।
इससे आरजीएचएस लाभार्थी को मेडिकल स्टोर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चिकित्सा विभाग ने सभी आरजीएचएस मे चयनित मेडिकल स्टोर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसी महीने से इस नई व्यवस्था का लाभ मिलने लग जायेगा। राज्य में 4546 मेडिकल स्टोर इस योजना से अनुबंधित है।
मोबाइल से अपलोड होगी ओपीडी की पर्ची
चयनित लाभार्थी अपने मोबाइल से ओपीडी पर्ची को एसएसओ आइडी पर अपलोड करेगा। अनुबंधित मेडिकल स्टोर पर्ची का बिल जेनरेट करेगा। लाभार्थी के पास उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। उसके बाद लाभार्थी के घर दवाइयां पहुंच जायेगी।
चयनित मेडिकल स्टोर ही देंगे सुविधा
आरजीएचएस लाभार्थी तक डोर टू डोर सेवा देने के लिए यदि मेडिकल स्टोर इच्छुक है तो उसे ऑनलाइन ऑप्शन में चयन करना होगा। उसके बाद उसका नाम पोर्टल पर चढ़ जायेगा। लाभार्थी अपने पास के चयनित मेडिकल स्टोर से ये सुविधा ले सकेगा। मेडिकल स्टोर संचालक यदि डोर टू डोर सेवा देने के इच्छुक हैं तो उसे ओके कर देंगे।
इसके लिए सरकार की तरफ से अलग से राशि नहीं दी जायेगी। ये मेडिकल स्टोर की ही सुविधा रहेगी। मेडिकल स्टोर को 5 किमी के दायरे में है तो 3 घन्टे व दूरी पर है तो 24 घन्टे में लाभार्थी को दवाइयां उपलब्ध करानी होगी।
7 दिन मान्य होगी ओपीडी की पर्ची
लाभार्थी की ओपीडी की पर्ची 7 दिन तक मान्य रहेगी। यदि लाभार्थी ने सरकारी डॉक्टर के घर से परामर्श लिया है तो उसकी ओपीडी पर्ची पर दवाइयां मिल सकेगी। लेकिन उस पर्ची पर चिकित्सक का वैलिड नम्बर होना जरूरी है।