Skip to main content

RPSC RAS: फाइनल आंसर की जारी की , एक प्रश्न को हटाया गया, आरएएस प्री परीक्षा 2024 की आरपीएससी ने आंसर की जारी की

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आरएएस प्री परीक्षा – 2024 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर एक प्रश्न डिलीट किया है।बीती 2 फरवरी को आरएएस प्रारंभिक 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोग ने 21 हजार 539 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया था। सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय की फाइनल उत्तर कुंजी में 150 प्रश्नों के उत्तर है। इसमें से प्रश्न संख्या 116 को डिलीट किया गया है। इसमें पूछा गया था कि 2024 आईएसेएफ ( अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल संघ ) विश्वकप नोशानेबाजी में भारत ने कितने पदक जीते थे।