RPSC : अध्यक्ष अलोक राज ने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी जानकारी
RNE, NETWORK.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों की शर्ट या कुर्ते की आस्तीन नहीं काटी जायेगी। अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में एंट्री मिलेगी।
इसके लिए बोर्ड नियमों में संशोधन कर रहा है। सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
दरअसल बोर्ड नियमों के अनुसार परीक्षा केंद्र में पूरी आस्तीन के साथ प्रवेश पर रोक थी। ऐसे हालात में अभ्यर्थियों को अपने कपड़ों की आस्तीन कटवानी पड़ती थी। वहीं कुछ छात्र जो आस्तीन नहीं कटवाते थे, वे शर्ट उतारकर परीक्षा देते थे।