Skip to main content

घर से दूर अध्ययनरत छात्रों को आवास और भोजन के लिए 2000 रुपए प्रतिमाह सहायता

RNE Bikaner.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पात्र छात्रों से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में अध्ययनरत वे छात्र जो अपने घर से दूर किसी अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर या पेइंग गेस्ट के रूप में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के तहत छात्रों को आवास, भोजन, बिजली-पानी आदि की सुविधाओं का पुनर्भरण देने का प्रावधान है। प्रत्येक पात्र छात्र को 2000 रुपए प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह के लिए) दिए जाएंगे।

योजना का लाभ राजकीय महाविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मिलेगा।

योजना में आय सीमा भी तय की गई है; एससी, एसटी और एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के माता-पिता की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपये और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित है।

पंवार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से जनआधार कार्ड के जरिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। योजना के सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है:

1. मूल निवास प्रमाण पत्र

2. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र

3. स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण-पत्र या किराये की रसीद की प्रति

4. पिछले वर्ष की उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका

5. अभ्यर्थी का आधार कार्ड

6. अभ्यर्थी की जाति प्रमाण-पत्र

7. परिवार की आय प्रमाण-पत्र

8. अभ्यर्थी के स्वयं का बैंक खाता विवरण