Skip to main content

सचिन स्टार प्रचारक, युवा और गुर्जर मतदाताओं में उनका बड़ा क्रेज, रणनीति के साथ उतरेंगे मैदान में

लोकसभा चुनाव

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पार्टी महासचिव व राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उत्तर पूर्वी दिल्ली का ऑब्जर्वर बनाते ही पायलट ने दिल्ली पहुंचकर कमान भी संभाल ली। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से फायर ब्रांड नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला फिल्म अभिनेता, सांसद मनोज तिवारी से है।

सचिन को पार्टी ने इस सीट को जिताने की जिम्मेवारी एक रणनीति के तहत दी है। इस लोकसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है और उनमें सचिन का भी बड़ा क्रेज है। कन्हैया का तो पहले से ही है। इसके अलावा इस सीट पर गुर्जर मतदाता भी है और उन पर सचिन की बड़ी पकड़ है।

इस सीट पर सरकारी नौकरी करने वाले, पढ़े लिखे मतदाताओं की बड़ी तादात है और सचिन भी लंबे समय तक मंत्री के रूप में दिल्ली रहे तबसे उनसे जुड़ाव भी है। पूर्वांचल के मतदाता यहां अधिक है और सचिन वहां भी बहुत लोकप्रिय है।

अभी सचिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और राजस्थान की कई सीटों पर उन्होंने केम्पेन किया। छतीसगढ़ के वे प्रभारी थे ही। इसके अलावा राहुल की वायनाड सीट के साथ केरल की अन्य सीटों पर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि में भी वे प्रचार कर चुके हैं।

दिल्ली में प्रचार की कमान संभालते ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बैठक की। पूर्व पदाधिकारियों से बात की। कन्हैया से प्रचार की रणनीति पर बात की। आप के नेताओं से संपर्क किया। अब पायलट सीधे उत्तर पूर्वी दिल्ली के मैदान में जनता के बीच उतरेंगे।