Skip to main content

‘ पलायन रोको, नोकरी दो ‘ पदयात्रा में आज सचिन शामिल होंगे, पटना पहुंचेंगे 12 बजे, एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस की रैली

  • कांग्रेस मिशन बिहार पर

RNE Network.

कांग्रेस महासचिव व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दिन में 12 बजे पटना, बिहार पहुंचेंगे। पायलट युवा कांग्रेस व एनएसयूआई की ‘ पलायन रोको, नोकरी दो ‘ पदयात्रा में शामिल होंगे और कन्हैया कुमार के साथ पैदल चलेंगे।कांग्रेस ने मिशन बिहार आरम्भ कर दिया है। इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी भी बेगूसराय में इस पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस के 8 – 9 अप्रैल को अहमदाबाद में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में भी बिहार के नेता व पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बुलाया गया। कांग्रेस सुनियोजित तरीके से बिहार में अपने पांव जमा रही है। क्योंकि 6 महीने बाद राज्य विधानसभा के चुनाव है। कांग्रेस महादलित राजेश कुमार को पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बना चुकी है।मुस्लिम नेताओं को जोड़ रही है और अब पायलट को भी मैदान में उतारा है।