
ShriDungargarh : तीन बार विधायक रहे किसानाराम नाई का निधन
RNE ShriDungargarh- Bikaner.
बीकानेर जिले के शत श्रीडूंगरगढ़ से एक दुखद खबर आई है। यहां से तीन बार विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष रहे किसनाराम नाई नहीं रहे। सोमवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली।
93 वर्षीय किसनाराम पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक विश्वनाथ मेघवाल सहित प्रदेशभर के नेता उनका हालचाल जानने पहुंच रहे थे। उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे नाई ने आखिरकार सोमवार रात आखिरी सांस ली।
उनके निधन की खबर सुनते हि पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई। बड़ी तादाद में लोग उनकी बाड़ी पहुंच रहे हैं। उनके पौत्र आशीष जाडीवाल, नितिन नाई को सांत्वना दे रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को निकलेगी। इससे पहले पार्थिव देह दर्शन के लिए रखी जाएगी।